सुरभि न्यूज़
केलांग 18 दिसम्बर
नेहरु युवा केन्द्र केलांग के सौजन्य से महिला मंडल उदयपुर द्वारा 15 दिसम्बर 2022 से 15 मार्च 2023 तक महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महिला मंडल भवन में किया जाएगा।
उपनिदेशक नेहरु युवा केन्द्र केलांग राम सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने हेतु उद्यमिता कौशल पर आधारित हस्तशिल्प सामग्री को बनाने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि महिलाएं स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों को तैयार करके स्वाबलंबी बने।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तरीय पास पड़ोस युवा संसद जनवरी माह में आयोजित की जाए गी। इसमें 150 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन केलांग में किया जाएगा जिसमे ज़िला प्रशासन के वरिष्ट अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में युवा मंडलों व महिला मंडलों से आधारित मुद्दों पर आधारित चर्चा की जाएगी |