राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी के सौ के ज्यादा छात्रों ने नीट परीक्षा की उतीर्ण

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
सी आर शर्मा, आनी 
जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र से सम्बन्ध रखने बाले 5 होनहार छात्रों ने नीट परीक्षा को उतीर्ण किया है। नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा में कुल्लु जिला के आनी उपमंडल मुख्यालय में स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी हर वर्ष नीट परीक्षा में अपने विद्यालय के छात्रों का चयन करता आ रहा है। सफलता पाने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा लगभग 104 तक पहुंच गया है । इस वर्ष नीट परीक्षा में पांच विद्यार्थियों ने प्रवेश लेने में सफलता हासिल की है जिनमें  रवीना ठाकुर, कुलदीप चौहान, हीना विश्वास, समीर ठाकुर और रौकी के नाम शामिल हैं। आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने इन पाँच विद्यार्थियों  को इस महान सफलता के लिए अपनी व स्टॉफ  की ओर से माता-पिता व  नीट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है। छात्रों के लगातार सफलताक्रम को देखते हुए आदर्श विद्यालय आनी में अध्ययनार्थियों को इस सफलता से स्कूल में अन्य विद्यार्थियों को भी  लगनशील और महेनतकश  रहने की प्रेरणा मिलेगी। प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने बताया कि स्कूल स्टाफ की कड़ी मेहनत व बच्चों की लग्न के साथ अध्ययनार्थियों को अपना मुकाम हासिल करने में आसानी रहती  हैं। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के  बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों व प्रतियोगी परीक्षा के लिए परिपक्व किया जाता है ताकि बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में अव्वल स्थान अर्जित कर सकें।  इन पांचों विद्यार्थी ने विज्ञान संकाय में अपनी  पढ़ाई उतीर्ण की है। नीट परीक्षा में हर वर्ष  उपलब्धि  में रहने  के लिए प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने विद्यालय के विज्ञान शिक्षक देवेन्द्र ठाकुर, जमुना ठाकुर, धर्मेंद्र वर्मा,  टीसीशर्मा, वैशाली ठाकुर तथा पूर्व में रहे विज्ञान शिक्षक रविंदर कुमार, मनीषा वर्मा तथा सीमा भारद्वाज को बधाई दी है। आदर्श जमा दो विद्यालय आनी के एसएमसी अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर ने भी इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों अभिभावकों और छात्रों को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *