सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी में मंगलवार के दिन लपास पंचायत के गाँव रूलिंग निवासी कृष्ण कुमार (39) सपुत्र नन्द लाल किसी कार्य को निपटाने के बाद अपने घर रूलिंग वापिस जा रहा था कि सचान गाँव के समीप रिउन नाला में ठण्ड के कारण पानी ज़मने से चलते समय अचानक उसका पैर फिसल जाने से गहरी खाई में गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार उस रास्ते से जाते हुए एक राहगीरों ने कृष्ण कुमार का खून से लतपत पड़ा देखा। जिसकी सूचना राहगीर ने लपास पंचायत के प्रधान रमेश कुमार को दी। सूचना मिलते पंचायत प्रधान रमेश कुमार ने पुलिस थाना द्रंग को सूचित किया। सूचना मिलते ही द्रंग थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुँची और कृष्ण कुमार को मृत पा कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही में जुट गई है। मृतक कृष्ण कुमार भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता था। कृष्ण कुमार अपने पीछे एक लड़का एक लड़की तथा पत्नी को छोड़ गया है। द्रंग विधान क्षेत्र के विधायक पूरण चंद ठाकुर ने इस घटना का गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को आशवासन दिया है कि उनकी हर सम्भव सहायता की जाएगी वहीँ पंचायत प्रधान रमेश कुमार तथा पूर्व उपप्रधान भोखी राम सहित रक्षी कुमार ने द्रंग के विधायक पूरण चंद ठाकुर तथा प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों की हर संभव सहायता की जाए। इस बारे में उपतहसील टिक्कन के नायव तहसीलदार जगदीश कुमार का कहना है कि स्थानीय पटवारी को घटना स्थल पर जयाजा लेने व रिपोर्ट तैयार करने के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगामी कार्यवाही चल रही है। पोस्टमाटर्म के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जायेगा।