सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खण्ड के दलाश स्थित आर्यवर्त पब्लिक स्कूल उच्च विद्यालय दलाश में गुरुवार को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें क्षेत्र के युवा बिधायक लोकेन्द्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन अमर ठाकुर ने की। कार्यक्रम में भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष वेद ठाकुर, मण्डल महामंत्री योगेश वर्मा, दलाश पंचायत के प्रधान सत्येन्द्र शर्मा, उपप्रधान सोहनी राम, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगा राम चंदेल, विवेक वर्मा राकेश वर्मा, सन्दीप चौहान, सुनील वर्मा, विद्यासागर तथा ध्यान वर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
बिधायक लोकेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जबकि स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। स्कूल प्रधानाचार्य रमेश वर्मा व एसएमसी अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को टोपी, मफ़लर व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। प्रधानाचार्य रमेश वर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की शिक्षा सहित अन्य उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के होनहार छात्रों ने शिक्षा सहित खेलों ब अन्य गतिविधियों में जिला से राष्ट्र स्तर तक अपना नाम कमाया है। विद्यालय के छात्र शैरोन व निशांत का चयन नीट में, मिथुन व विवेक का आर्मी में, विशाल का चयन पुलिस में और हर्शिया वर्मा का चयन नवोदय में हुआ है।
कक्षा में अर्थक प्रथम, युगांक द्वितीय और इशिता तृतीय रही जबकि दसवीं में अनन्या शर्मा प्रथम, निशांत शर्मा द्वितीय और रिंपल तृतीय रहे जबकि राज्य स्तर पर खेलों में मृदुल शर्मा, दक्ष व लक्ष्य अव्वल रहे और जिला स्तर पर साईंस एक्टिविटी में इशिता शर्मा व कनिष्क ठाकुर ने नाम कमाया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रधानाचार्य पिंकी वर्मा व अध्यापिका वृजवाला शर्मा ने किया। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मन मोहा और खूब वाहवाही लूटी। बच्चों ने लघु नाटिका के द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष अमर ठाकुर ने वार्षिक उत्सव के लिए बच्चों व स्कूल प्रशासन को बधाई दी और बच्चों से अच्छी शिक्षा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। वहीं कार्यक्रम के मुख्यातिथि बिधायक लोकेन्द्र कुमार ने वार्षिक उत्सव के सफल आयोजन के लिए आर्यवर्त पब्लिक स्कूल के समस्त स्टॉफ को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आज के समय में हालांकि बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, मगर समाज में तेजी से फैल रही चिट्टे सहित अन्य नशे जैसी बुराईयां युवाओं को गर्त में ले जा रही हैं जिससे युवाओं का भविष्य संकट में है। ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्हें नशे जैसी बुराईयों के मकड़जाल से दूर रखें। उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई दी और उन्हें पुरस्कार से नवाजा। बिधायक लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि वे क्षेत्र विकास व लोगों के कार्य के प्रति सदैव तत्त्पर रहेंगे। उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान को पक्का करने के लिए आने वाले दिनों पंचायत के माध्यम से चार लाख और मंच संचालन के लिए बिधायक निधि से एक लाख रु देने की बात कही। इस मौके पर बिधायक लोकेन्द्र कुमार के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर, भाजयूमो अध्यक्ष वेद ठाकुर, मण्डल महामंत्री योगेश वर्मा, प्रधान सत्येन्द्र शर्मा, उपप्रधान सोहनी राम, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगा राम चंदेल, सुनील वर्मा, संदीप चौहान, राकेश वर्मा, विवेक वर्मा, ध्यान वर्मा, भारद्वाज शर्मा, विद्या सागर, जिया लाल वर्मा, जगदीश शर्मा, चमन लाल, रमेश वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, उपाध्यक्ष दीपक, मुख्य सलाहकार सन्देश शर्मा, सतीश कुमार तथा अरुण कुमार सहित अन्य अतिथि व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।