सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट।
विद्युत विभाग के विद्युत उपमंडल चौंतड़ा के सहायक अभियंता सुदेश कुमार ने विद्युत उपमंडल चौंतड़ा के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि विद्युत उपमंडल चौंतड़ा के अधीन आने वाले सुखबाग, चौंतड़ा पस्सल, टिकरी मुशैहरा तथा आसपास के क्षेत्रों में 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ती पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। सहयाक अभियंता सुदेश कुमार ने बताया कि यह कार्य मौसम खराब होने की स्थिति में अगले दिन किया जा सकता है।