आनी खण्ड की तलूणा पंचायत के तलिनिधार गाँव में अग्निकांड प्रभावित परिवार की मदद को आगे आ रहे लोग

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खण्ड की तलूणा पंचायत के तलिनिधार  गाँव में अग्निकांड प्रभावित श्याम दास के परिवार की मदद को दलाश का सिरिगढ़ स्पोर्ट्स क्लब आगे आया है। स्पोर्ट्स क्लब ने प्रभावित श्याम दास के परिवार को आठ हजार पांच सौ की नगद राशि के साथ रसोईघर का सामान, एक महीने का राशन, बिस्तर तथा कम्बल के अलावा उनके खाते में पांच हजार एक सौ रुपये जमा करवाये हैं। वहीं ओल्वा गाँव के समाजसेवी पूर्व सैनिक हवलदार धर्म पाल शर्मा ने भी अपनी तरफ से 33 सौ रु की नकद राशि के साथ कपड़े भेंट किए।
वहीँ आनी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चौहान के नेतृत्व में अग्निकांड पीड़ित परिवार की खुलकर सहायता की। पाठशाला प्रशासन ने सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मियों के सहयोग से 16 हजार रु की धनराशि पीड़ित परिवार को सहायता स्वरूप प्रदान की। प्रधानाचार्य अमर चौहान ने कहा कि आपदा किसी भी व्यक्ति पर कभी भी तथा कहीं भी घटित हो सकती है। आपदा के समय दूसरों की सहायता करना सबसे बड़ा मानवता धर्म है। पाठशाला की ओर से प्रवक्ता कुंदन शर्मा तथा टेकचंद शर्मा ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार का हालचाल जाना तथा पाठशाला की ओर से सहायता राशि तथा वस्त्र भेंट किए। इस अवसर पर तथा तलूणा पंचायत के पूर्व उपप्रधान हुकम शर्मा भी मौजूद रहे।
उल्आलेखनीय है कि शनिवार को जंगल की आग के भड़कने से तलूणा पँचायत के तनीलीधार गांव के श्याम दास का मकान इसकी चपेट में आ गया था और सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था। फलस्वरूप श्याम दास अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेघर हो गए है। जिसकी मदद को अब कई समाजसेवी संस्थाएं और क्षेत्र के लोग आगे आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *