सुरभि न्यूज़
कुल्लू
सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर की क्रस्ना लैब प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया कि मंडी व कुल्लू जिला के नेरचौक में ड्रोन से मरीजों के ब्लड के सैंपल पहुंचाने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है। अब मरीजों को ड्रोन के माध्यम से रोजाना टैस्ट की रिपोर्ट मिलेगी। हाल ही में जोगिन्दर नगर में क्रस्ना लैब ने अधिकृत निजी कंपनी स्काई एयर के पायलट अभिषेक और आबान के साथ लैब की प्रभारी सरिता ठाकुर तथा कर्मचारी पूजा देवी की मौजूदगी में एक ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया जिसमें ड्रोन के माध्यम से मात्र 35 मिनट में नेरचौक मेडिकल कालेज में ब्लड के सैंपल पहुँच गए। परीक्षण के दौरान एक ड्रोन को नेरचौक मेडिकल कालेज से जोगिन्दर नगर के लिए रवाना किया गया जो 35 मिनट में जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल के साथ लगते खेल मैदान में पहुंचा। इस परीक्षण के सफक्ल होने से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होगी साथ में समय की बचत के साथ मरीजों को आर्थिक सहायता भी मिलेगी।