सुरभि न्यूज़
सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सुंदरनगर पुलिस टीम ने केरल के एक युवक को डेढ़ किलो चारस के साथ धर दबोच है। सहायक पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदरनगर थाना पुलिस के एएसआई दौलतराम के नेतृत्व में टीम गस्त पर पुंघ मे नाके पर थे। इसी दौरान मनाली से दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस को चेकिंग के लिए रोका गया। सवारियों की तलाशी के दौरान सीट पर बैठा एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग में एक पैकेट में रखी 1 किलो 674 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी युवक की पहचान अमजद रहमान पुत्र अब्दुल रहमान गांव पोटेगल पाली पड़ी रोड मुलानकाव डाकघर कुपडी वायनायड केरल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पता किया जाएगा कि आरोपी यह चरस कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।