हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से प्रदेश के प्रसिद्व रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर को देवेन्द्र त्रिखा बेस्ट थिएटर प्रामोटर अवार्ड से किया जायेगा सम्मानित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू 

ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन कुल्लू हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष और प्रदेश के प्रसिद्व रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर को हिमाचल के बैस्ट थिएटर प्रोमोटर पुरस्कार से  27 मार्च विश्व रंगमंच दिवस को रेाहतक ( हरियाणा) में सम्मानित किया जायेगा।

हरियाणा इंस्टीटयूट आफ परफाॅरमिंग आर्ट आर्टस (हिपा ) द्वारा उत्तर भारत के आठ राज्यों दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर , चंडीगढ़, राजस्थान, उतराखण्ड और पजाब के एक एक रंगकर्मी को देवेन्द्र त्रिखा बेस्ट थिएटर प्रामोटर अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।

यह पुरस्कार नवम्बर 2022 में घोषित किए गए थे और 27  मार्च 2023 के दिन दिए जा रहे हैं। हिमाचल से इस पुरस्कार के लिए केहर सिंह ठाकुर को चुना गया है।

हिपा के अध्यक्ष और भारत के जाने माने थिएटर प्रोमोटर विश्व दीपक त्रिखा का कहना है कि रंगकर्म करना आज के समय में बहुत मुशिकल हो गया है। इसका अदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि छोटे बड़े सभी शहरों में रंगकर्म करने वाले तो बहुत हैं लेकिन नाटक देखने वाले नदारद हैं।

मैने बहुत जगह नाटकों के काॅम्पिटीशन के उत्सव भी देखे हैं, वहां भी केवल प्रतिभागी ही रंगशाला में दर्शक होते हैं। आज अगर रंगमंच को ज़रूरत है तो वह कला प्रमोट करने वाले व्यक्तियों की। इसी सोच से हमारी संस्था ने इस पुरस्कार का आरम्भ किया है।

इधर केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि मेरे लिए यह गौरव की बात है कि हिमाचल से मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना है। आज के भगदौड़ के समय में अगर मेरे रंगकर्म के कार्य को पहचान कर पुरस्कृत किया गया तो मुझे और अधिक कार्य करने का उत्साह मिला है और मैं आगे और भी अधिक शिद्दत से काम करने की कोशिश करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *