जोगिन्द्र नगर के गाँव बनाड़ में 24 से 30 मार्च तक श्रीमदभागवत कथा का किया जायेगा आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जोगिन्द्र नगर के गाँव बनाड़ में स्थित सुप्रसिद्द श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ के मंदिर परिसर में लोक कल्याण के लिए 24 से 30 मार्च तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के पुजारी महंत राम ठाकुर तथा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ परम भक्त धर्म सिंह, अमर सिंह तथा डागी राम ने स्थानीय व दुरदराज़ क्षेत्रों के समस्त श्रद्धालूओं से आग्रह किया है कि इस भव्य व धार्मिक समारोह में भारी से भारी संख्या में आकर कथा ब्यास ठाकुर महेंन्द्रानन्द जी के मुख्यारविंद से जीवनोउपयोगी प्रवचनों को सुनकर अपने मनुष्य जीवन को सार्थक बनाएं।

उन्होंने कहा कि मंदिर में आयोजित होने वाले इस भव्य व धार्मिक आयोजन के सफल आयोजन के लिए समस्त श्रद्धालुओं का तन–मन और धन से किया गया सहयोग भी अपेक्षित रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन के दौरान 24 मार्च को सुबह आठ बजे से दस बजे तक कलश यात्रा और साथ में सुबह दस बजे ही कलश स्थापना, प्रतिदिन दिन को एक बजे से शाम चार बजे तक कथा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।

प्रतिदिन सात बजे संध्या के समय आरती तथा आठ से दस बजे तक रात्रि को भजन-कीर्तन कार्यक्रम किया जाएगा।

वहीँ 30 मार्च को सुबह नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक हवन और बारह बजे पूर्णाहुति तथा साढ़े बारह बजे के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *