सुरभि न्यूज़
कुल्लू 25 मार्च
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए व जनता में सुख की सुविधा प्रदान करने के मकसद से इंटक द्वारा समूचे प्रदेश में कहीं रक्तदान शिविर तो कहीं चिकित्सा शिविरों का आयोजन 26 मार्च रविवार को किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में जन्मदिवस के उपलक्ष में कुल्लू जिला का जिला स्तर का कार्यक्रम मनाली विधानसभा क्षेत्र में होगा।
इसके तहत शालीन पंचायत के सहयोग से आलू ग्राउंड में रोटरी आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में आंखों की जांच का निशुल्क शिविर लगाया जाएगा वहीं हरि हर अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ व महिला रोग विशेषज्ञ सहित चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों का उपचार निशुल्क किया जाएगा ।
यह जानकारी इंटक प्रदेश अध्यक्ष महिमन चंद्र शर्मा ने यहां जारी एक बयान के माध्यम से कहीं। उन्होंने कहा कि सुखु की सरकार आई है तथा सरकार के मुखिया के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए जनता में सुख का एहसास प्रदान करने का कार्य इंटक द्वारा किया जा रहा है।
महिमन चंद्र शर्मा ने आम जनता से अपील की है कि इन शिविरों का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं।
इस दिन हिमाचल प्रदेश इंटक के द्वारा कई जिलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन तो कहीं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा तथा जन मानस को हिमाचल प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर किए गए कार्यों और मानव कल्याण के लिए लिये गए निर्णयों से अवगत करवाएगी।
इस पुनीत कार्य हेतु समनव्य समितियों का गठन किया गया है जो अपने अपने स्तर पर हर जिला में इस कार्यक्रम का संचालन करेगी तथा कार्यक्रम के पश्चात इसकी पूर्ण रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी।
शिमला में राजेश कश्यप, जितेंद्र बरागटा, अधिवक्ता राजेश, संजय कुमार, बिलासपुर में भगत सिंह वर्मा ,निर्मला राजपूत, सुनीता चंदेल, राज महाजन, मंडी में राजीव रूपल, दीपक ठाकुर ,अंकुश मोहन ,कुल्लू में सुरेंद्र शोंडा ,संजय शर्मा, गौरव शर्मा, अशरफ, चुनीलाल, हमीरपुर में शिव कुमार वर्मा, सुभाष पंडित ,अमित कुमार, कांगड़ा में सारिका कटोच पनवर, राजीव राणा ,राजीव ढ़लारिया, एसपी शर्मा ,ऊना में शिव जीत सिंह, सोलन में विक्रम सिंह ठाकुर,ओम शर्मा बलदेव सिंह ठाकुर, गगनदीप व रमेश शर्मा इस कार्यक्रम का समन्वय देखेंगे।