कल्याण कला मंच बिलासपुर ने सम्मान समारोह औहर में स्व. किरण ठाकुर को किया याद 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

बिलासपुर, 3 अप्रैल 

ज़िला की प्रमुख कला-कलमकार संस्था कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक बैठक औहर के प्राचीन ठाकुरद्वारा में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने की और मंच संचालन तृप्ता कौर ने किया।

सर्वप्रथम काले बाबा व मां सरस्वती की प्रतिमाओं के समक्ष सभी साहित्यकारों ने दीप प्रज्वलित किया। वीर सिंह चंदेल, बुद्धि सिंह चंदेल व आचार्य जगदीश सहोता के वाद्य यंत्रों की थाप से रचना चंदेल की मधुर आवाज में सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ।

कला मंच ने आज की सन्गोष्ठी मंच की स्थापना सदस्या कहलूर की स्वर कोकिला स्वर्गीय किरण ठाकुर को समर्पित करते हुए उन्हें याद करके दो मिनट का मौन रखा।  राकेश मन्हास ने डा किरण ठाकुर का व्यक्तितव और कृतित्व विषय पर पत्र वाचन किया। मंच के प्रधान, मुख्य प्रबंधक व सभी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों जिनमें सुषमा खजुरिया, पं.मदन लाल तथा स्व.किरण ठाकुर के पति सोहन लाल ठाकुर को काले बाबा सम्मान से सम्मानित किया गया।

स्वर्गीय किरण ठाकुर और शिक्षिका सुषमा खजुरिया को सम्मानीत करने का दौर

मंच के प्रधान सुरेंद्र मिन्हास द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व साहित्यकारों का स्वागत किया गया तथा मंच की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मंच की आगामी संगोष्ठी के बारे में भी सभी सदस्यों से राय ली गई और तय हुआ की मई की सन्गोष्ठी निचली भटेड़ पंचायत के देलग स्कूल में बच्चों संग आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि मंच के पंजीकरण की औपचारिकतायें पूरी हो चुकी हैं तथा रविन्दर कमल जल्द ही इस कार्य को अंजाम तक पहुंचायेंगे।

इस सम्मान समारोह में चंद्रशेखर पंत, सुषमा खजुरिया, सोहनलाल ठाकुर, पंडित मदन लाल, सुरेंद्र मिन्हास, सह.आचार्य डॉ.जय महलवाल, रविंद्र चंदेल कमल, बुद्धि सिंह चंदेल वीर सिंह चंदेल, वीना वर्धन, तृप्ता कौर, रचना चंदेल, रणजीत वर्धन, ललिता कश्यप, जोगेंद्र महाजन, रिपल लाल गुप्ता, ममता कुमारी, रामप्यारी, राकेश मिन्हास, आचार्य जगदीश सहोता, स्वर कोकिला चिन्ता देवी भारद्वाज, राम पाल डोगरा, गोरखू राम व स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संगठन सचिव रणजीत वर्धन ने उपस्थित सभी साहित्यकारों व गणमान्य जनों का पधारने पर आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *