सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 03 अप्रैल
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोकनृत्य प्रतियोगिता के कॉलेज वर्ग में हिमालयन नर्सिंग कॉलेज जबकि स्कूल वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग तथा मांउट मौर्य स्कूल झलवान संयुक्त तौर पर विजेता बने। मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानों को नकद इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुनील ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक नृत्य प्रतियोगिता के कॉलेज वर्ग में आईटीआई जोगिन्दर नगर दूसरे तथा जय मां दुर्गा नर्सिंग कॉलेज जोगिन्दर नगर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह स्कूल वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय मझारनू व होली चाइल्ड स्कूल ढेलू संयुक्त तौर पर दूसरे तथा राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर तीसरे स्थान रहा। कॉलेज स्तर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानों को क्रमश: 5 हजार, 4 हजार तथा 3 हजार रूपये जबकि स्कूल स्तर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानों को क्रमश: अढ़ाई हजार, 2 हजार तथा 15 सौ रूपये की नकद इनामी राशि प्रदान की है।