जोगिन्दर नगर पांच दिवसीय राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला सम्पन्न,सांसद प्रतिभा सिंह व एचपीटीडीसी के अध्यक्ष आरएस बाली ने की भव्य जलेब की अगवानी 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 
जोगिन्दर नगर, 05 अप्रैल

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर का आज विधिवत समापन हो गया। मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह तथा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने चौहारघाटी के अराध्य देव श्री हुरंग नारायण व बजीर देव पाशाकोट सहित उपस्थित समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद अराध्य देव श्री हुरंग नारायण व देव पाशाकोट की अगवानी में देवी-देवताओं की निकली भव्य जलेब की अगवानी की। इसके बाद मेला मैदान जोगिन्दर नगर में मेले का झंडा उतारकर मेले का विधिवत समापन किया गया। इस बीच कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर तथा बड़ा भंगाल के महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस बीच सांसद प्रतिभा सिंह तथा एचपीटीडीसी के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने मेले के दौरान आयोजित कुश्ती के विजेता पहलवान पंकज मंडी को गुर्ज व 31 हजार रूपये की नकद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया। इस दंगल के उप विजेता रहे राजस्थान के विकास को भी 21 हजार रुपये की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।

मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी देवी-देवताओं के साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी रखी।

इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर विभिन्न पंचायती राज व शहरी निकाय संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

मेले व त्योहार हमारी पुरातन संस्कृति व जीवन शैली के हैं आधार-प्रतिभा सिंह

सांसद प्रतिभा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लोक उत्सव मेले व त्योहार हमारी पुरातन संस्कृति और जीवन शैली के आधार हैं। इन लोक उत्सवों के माध्यम से हमारे भीतर नई ऊर्जा, नए उल्लास, नई उमंग और नए उत्साह का संचार होता है। हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की धरती है तथा इनका हर समय प्रदेश वासियों को आशीर्वाद मिलता रहता है।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस तरह के लोक उत्सवों के आयोजन लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का कार्य करते हैं तो वहीं हमारी समृद्ध प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में भी अहम योगदान देते हैं। उन्होने मेला के सफल आयोजन के लिए मेला समिति के साथ-साथ समस्त क्षेत्र व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी।

एशियन विकास बैंक के माध्यम से पर्यटन विकास पर व्यय होंगे 1311 करोड़ रुपये-रघुवीर सिंह बाली

पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि प्रदेश में एशियन विकास बैंक के माध्यम से पर्यटन विकास पर 1311 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का प्रदेश में पर्यटन विकास करवाना प्राथमिकता में है। सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से जहां अधिक से अधिक स्थानीय युवा इस क्षेत्र से जुड़ेंगे तो वहीं रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। वर्तमान सरकार ने पर्यटन विकास के लिए 500 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है।

उन्होने राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमार यह दायित्व बनात है कि हम अपनी संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति सजग रहें। साथ प्रदेश की समृद्ध देव संस्कृति के संरक्षण पर भी बल दिया ताकि आने वाली पीढिय़ां भी अपनी समृद्ध अतीत पर गौरव अनुभव कर सकें।

जोगिन्दर नगर खेल मैदान विकास के लिए 35 लाख रूपये देने की घोषणा

आरएस बाली ने जोगिन्दर नगर खेल मैदान विकास के  लिए 35 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। जिसमें 25 लाख रुपये रेलिंग लगाने तथा 10 लाख रुपये स्ट्रीट लाइट्स एवं सौंदर्यीकरण शामिल है। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण को रेलिंग लगाने के लिए जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होने बड़ा भंगाल के महिला मंडल को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अपनी ओर से 31 सौ रुपये देने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *