सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा अटल सदन कुल्लू में आयोजित मनोहर सिंह जयंति समारोह में ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन के बेनर तले रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर ने एकल अभिनय के माध्यम से विख्यात रंगमंच अभिनेता मनोहर सिंह के अभिनय जीवन पर आधारित नाटक मैं मनोहर सिंह हूँ का रोमांचित कर देने वाला प्रस्तुतिकरण किया। एक घण्टा अवधि के इस नाटक में केहर के अभिनय का जादू दर्शकों पर खूब चला, वह मनोहर सिंह के रूप में कभी आधे अधूरे नाटक का काले सूट वाला आदमी बनता, कभी किंग लीयर तो कभी तुगलक। एक साथ दर्जनों पात्रों को निभा कर इस अभिनेता ने दर्शकों को अचम्भित कर दिया और दर्शकों की तालियों से अटल सदन गूँज उठा।

नाटक के समापन पर दर्शकों ने स्टेंडिंग ओवेषन देकर केहर की अभिनय प्रतिभा को सम्मान दिया। नाटक में मनोहर सिंह कैसे अपने नाटक के चरित्र को आत्मसात करते थे और किस तरह की अभिनय की मैथोडोलौजी इस्तेमाल करते थे को बहुत बारीकी से दिखाया गया। नाटक में आधे अधूरे, किंग लीयर, तुगलक, हिम्मत माई, लुक बैक इन एंगर तथा आथेलो आदि नाटकों के सवादों तथा इनमें मनोहर सिंह द्वारा निभाए गए चरित्रों का बहुत बारीकी से विवरण दिया गया। नाटक में रंगकर्मियों की वर्तमान दशा का भी चित्रण किया गया और उनके फिल्मों में पलायन के बारे में भी नाटक में प्रश्न उठे। नाटक में वस्त्र व प्रकाश परिकल्पना मीनाक्षी द्वारा की गई और पाष्र्व ध्वनि संचालन वैभव ठाकुर ने किया। इस समकालीन नाटक के बाद कुल्लू के ही सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी द्वारा लोकनाट्य हौर्न का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया।