पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लेखक-पर्यटक मिलन शिविर एवं सम्मान समारोह 6 से 8 अक्टूबर 2023 तक नेपाल में होगा आयोजित

Listen to this article
DR. AKELABHAI, Secretary (Honorary)

सुरभि न्यूज़, शिलांग(मेघालय) भारत के मेघालय राज्य की राजधानी शिलांग में पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग एक हिन्दीसेवी संस्था है जो  1990 में हुई एथापना के बाद अपने क्षेत्र में अहम् भूमिका निभा रही है। पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग हर साल हिंदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लेखक शिविर का आयोजन करती आ रही है। इस बार भी लेखकों के परस्पर सहयोग के आधार पर पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग द्वारा 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक 3 दिवसीय लेखक एवं पर्यटक मिलन शिविर का आयोजन मधेश प्रदेश की राजधानी, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र जनकपुर (नेपाल) में किया जा रहा है। इस अवसर पर जनकपुर स्थित भव्य जानकी मंदिर के दर्शन के साथ-साथ लेखन कार्यशाला, काव्य गोष्ठी, लेखक-साक्षात्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परस्पर संवाद आदि का आयोजन किया जाएगा तथा दीर्घकालीन हिंदी सेवा के लिए उर्मि कृष्ण हिंदी सेवी सम्मान, विविध क्षेत्रों में जीवन भर की उपलब्धियों के लिए पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिखर सम्मान, आयोजन के दौरान सक्रिय योगदान के लिए विशेष प्रतिभागी सम्मान, समग्र लेखन एवं साहित्यधर्मिता के लिए डॉ. महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान, हिंदी भाषा, साहित्य एवं नागरी लिपि के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए केशरदेव गिनिया देवी बजाज स्मृति सम्मान, भारतीय संस्कृति एवं सामाजिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों हेतु जीवनराम मुंगी देवी गोयनका स्मृति सम्मान, पर्यटन के विकास के लिए विशेष योगदान हेतु यायावर सम्मान एवं जन कल्याण एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए महाबीर प्रसाद टिबरीवाला स्मृति सम्मान आमंत्रित लेखक-कवि तथा हिंदी के क्षेत्र में कार्य करने वाले कुल 101 प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएगा। किसी भी क्षेत्र में अपने योगदान का विवरण, पूरा पता, किसी एक प्रकाशित रचना की फोटो कॉपी एवं अपनी तस्वीर तथा पंजीकरण शुल्क (Non-refundable) 500/ Account Number- 36125626112, IFSC: SBIN0009212, आगामी 7 मई 2023 तक जमा करें एवं बायोडाटा, इस email ID पर भेजिए— email: hindiacademy1@gmail.com फोन-पे भी कर सकते हैं—9436117260. अधिक जानकारी के लिए इस नम्बर पर डॉ. अकेलाभाइ से निम्न नम्बर पर संपर्क करें:-9436117260.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *