सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सदर थाना कुल्लू के अन्तर्गत दो युवकों से 248 ग्राम चरस बरामद कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामल दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने वैली ब्रिज के पास नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर CH03X0028 की नियमानुसार तलाशी के दौरान दो युवकों से 248 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान वीरेन राय पुत्र कुलदीप राय निवासी ऊना (31 वर्ष) व गौरव कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी पटियाला, पंजाब (30 वर्ष) के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आगामी कार्यवाही जारी है।