सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर
मंडी, कांगड़ा चंबा जिलों के गद्दी समुदाय के लोगों का पुरातन समय से ही भेड़ व बकरी पालन प्रमुख व्यवसाय रहा है। गद्दियों का अपने भेड बकरियों के साथ कभी भी न रुकने वाला सफर चलता रहता है। इस तरह पूरा वर्ष भर ये लोग अपने धणों के साथ भ्रमण करते रहते हैं। गद्दी अपने धणों (भेड़-बकरियों) को चराने शर्दियों के मौसम में निचले मैदानी क्षेत्र की तरफ तथा गर्मियों में पहाड़ों की तरफ रुख करते है।
भले ही बदलते वक्त के साथ इस समुदाय के लोगों में भी काफी बदलाव हुआ है। लेकिन अभी भी गद्दी समुदाय में ऐसे लोग मौजूद हैं, जिन्होंने भेड़ व बकरी पालन को अपनी आजीविका का प्रमुख साधन बना रखा है।
कभी भी न रुकने वाला गद्दियों का सफर बड़ा ही जोखिम भरा होता है। गर्मी, सर्दी व बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे अपने भेड़-बकरियों की जंगली जानवरों व प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा करते हुए हरेक मुसीबत का सामना बड़ी हिम्मत से करते है। जंगली रास्तों के चलते कोई भी आधुनिक सुविधा न मिलने से इनके रहन- सहन, खानपान, दिनचर्या तथा ब्यक्तिगत जिंदगी भी बड़ी अजीबोगरीब होती है।