सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला मंडी के चौहार घाटी में किसानों व बागवानों की सुविधा के लिए न तो सब्जी मंडी को स्थापित किया गया है और न ही अब तक कोल्ड स्टोर का निर्माण हो पाया है।
यहां के किसानों व बागवानों ने सरकार से कई बार मांग की है कि बरोट में कोल्ड स्टोर निर्माण करने साथ सब्जी मंडी खोली जाए। कई बार सार्वजनिक मंचों में राजनेताओं इस मांग को लेकर घोषणा भी की गई मगर यह मांग मात्र घोषणा ही बन कर रह गयी।
घाटी के वजिन्द्र सिंह, राजकुमार, राजमल, भोखी राम, बिधू राम, रामदास, सुभाष ठाकुर तथा प्रेम सिंह किसानों व बागवानों ने बताया कि वे फसल खराब होने के भय से बिचौलियों को कम दामों पर अपनी नगदी फसलों को बेचने पर मजबूर हैं। जिस कारण उन्हें भारी मात्रा में आर्थिक नुकशान भी झेलना पड़ रहा है।
घाटी में कोल्ड स्टोर या सब्जी मंडी के न होने से खासकर सबसे ज्यादा घाटा छोटे किसानों व बागवानों को उठाना पड़ता है। उनका कहना है कि नजदीक में सब्जी मंडी न होने के चलते उन्हें सब्जियों व फलों की फसल को दूर की मंडियों में ले जाने पर गाड़ियों का भारी किराया देने को मजबूर हैं।
उनका कहना है कि उनकी फसलें समय पर न बिकने पर खराब होने की संभावना सताती रहती है ऐसी स्थिति में मजबूर होकर बिचौलियों को घाटे पर अपनी फसलें बेचनी पड़ती है।
किसानों व बागवानों सहित घाटी के अन्य लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सरकार व सम्बन्धित विभाग यहां पर सब्जी मंडी तथा कोल्ड स्टोर का निर्माण नहीं करता है तो उन्हें सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
उन्होंने द्रंग के विधायक पूरन चंद ठाकुर से भी मांग की है कि यहां के किसानों व बागवानों की बेहतर सुविधा के लिए सब्जी मंडी तथा कोल्ड स्टोर का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए।