सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के पुराना अस्पताल भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष,पूर्व में 2 बार जिला परिषद सदस्य और दी कांगड़ा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के पूर्व में 2 बार निदेशक रहे स्वर्गीय प्रदीप परमार के 59 वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित इस दूसरे रक्तदान शिविर में 47 यूनिट खून इकट्ठा हुआ। शिविर का आयोजन जिला परिषद कुल्लू के चेयरमैन पंकज परमार और स्वर्गीय प्रदीप परमार के परिवार द्वारा किया गया था।
इस दौरान रामपुर के जोनल अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम के डॉ पदम् शर्मा, स्टाफ नर्स सुशीला चौहान, लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमार के अलावा छुट्टियों में अपने घर आये आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक के चीफ लैब टेक्नीशियन राम सिंह ठाकुर ने भी अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर स्वर्गीय प्रदीप परमार की धर्मपत्नी शारदा परमार, जिला परिषद कुल्लू के चेयरमैन पंकज परमार, प्रदीप परमार के पुत्र एवं भाजयुमो आनी मण्डल के पूर्व अध्यक्ष रहे योगेश परमार और लोकेश परमार, बेटी सपना परमार, बहन सुरमा परमार और बहनोई योद्ध राज परमार ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया है।