सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू के अग्रणी क्रिश्चन नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ढालपुर कुल्लू में 6 से 12 मई तक अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्य जसप्रीत कौर ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।
संस्थान के मुख्य निदेशक सुखदेव मसीह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह का आयोजन मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत नर्शों द्वारा समाज में किये गए उनके परिश्रम और सेवा भाव के लिए सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर कालेज में छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगितायों में में भाग लिया। प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा जीएनएम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। इसमें नर्सिंग शिक्षिका थूली शर्मा और शिवानी शर्मा बतौर जज रही। इसमें 24 छात्राओं ने भाग लिया।
रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 42 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा जीएनएम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। इसमें नर्सिंग शिक्षिका भव्या शर्मा व अनुजा बतौर जज रही।
पोस्टर व शिल्प कला प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा जीएनएम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। इसमें नर्सिंग शिक्षिका प्रिया ठाकुर व भव्या शर्मा बतौर जज रही।
खेल प्रतियोगिता में 120 छात्राओं ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया। इसमें नर्सिंग शिक्षिका प्रिया ठाकुर व भव्या शर्मा बतौर जज रही। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये गए जिसमें रस्साकशी, नींबू रेस, म्यूजिकल चेयर, जलेबी रेस, थ्री लेग रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिन्हें जीतने के लिए कालेज की छात्राओं ने खूब मेहनत की। इन प्रतियोगितायों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया।
संस्थान में छात्राओं द्वारा खाना बनाने का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी कक्षाओं की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी कक्षाओं की छात्राओं ने अलग-अलग तरह के विभिन्न पकवान बनाए। जिनमें मोमो, सिद्दू, मैक्रोनी, पानी पुरी, चाट, चाय समौसा, ब्रेड रोल, मिठाई व कोल्ड ड्रिंक मुख्य थे। छात्राओं ने इन पकवानों के स्टाल लगाकर ग्राहकों को परोसा।
संस्थान की प्रधानाचार्य जसप्रीत कौर ने नर्सिंग कार्य की सराहना करते हुए कहा कि नर्स की जिमेवारी निभाना बहुत ही कर्तब्य निष्ठां का कार्य है। इसमें मानवता की सेवा करने का अवसर मिलता है जिससे छात्राएं अपने भविष्य को उजागर कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि भाग ले रही छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता के अंतिम दिन 12 मई को परिणाम घोषित किये जायेंगे और छात्राओं को मुख्य निदेशक सुखदेव मसीह पुरस्कार वितरित करेंगे।