सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू में आबकारी विभाग ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला के बनोगी गांव मेें छापेमारी करके करियाना दुकान के स्टोर से 79 अवैध शराब की पेटियां बरामद की।
आबकारी विभाग विभाग के इंस्पेक्टर विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि पंजाब में बिक्री के लिए वैध शराब को अवैध तरीके से कुल्लू लाया जा रहा है।
विभाग इस मसले पर काफी समय से सजग था। जिसके चलते गुप्त सूचना के आधार पर जिला के बनोगी गांव में यह छापेमारी करके एक करियाना की दुकान के स्टोर में पंजाब में बेच जाने वाली अवैध शराब की 79 पेटियां बरामद की।
विनोद शर्मा ने बताया कि बरामद अवैध शराब की पेटियों में 47 पेटियां रॉयल स्टेज, 30 पेटियां बियर, एक-एक पेटी ब्लेंडर प्राइड व एपिसोड शामिल है। बियर में 30 पेटी थंडर बोल्ट व 9 बोतलें खुली बियर है।
विनोद शर्मा के अनुसार यह सारी शराब केवल पंजाब में बिक्री के लिए वैध है, जिसे अवैध तरीके से यहां पर बेचा जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में उनके साथ बंजार के इंस्पेक्टर पुष्प राज ठाकुर सहित आबकारी महकमे की टीम मौजूद रही। इस मामले में बनोगी गांव के प्रीतम चंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में कुल्लू स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग के उप आयुक्त नरेंद्र सेन ने बताया कि विभाग द्वारा पंजाब बिक्री की 79 शराब की पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।
सेन ने बताया कि विभाग लगातार शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता आ रहा है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।