सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नगवाईं/मंडी
एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण–II में आयोजित किये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अंतर्गत दिनांक 25 मई 2023 को पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण–II में संविदा कर्मियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा जाँच शिविर का शुभारंभ महाप्रबंधक साजन मोइददीन (यांत्रिक) ने किया। परियोजना के डॉ.ज्योतिर्मय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डॉ.मीरा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नगवाईं कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मियों की स्वास्थ्य जाँच की। इस नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर में कुल 48 संविदा कर्मियों की स्वास्थ्य की जाँच की गई तथा कार्यक्रम में संविदा कर्मियों को व्यक्तिगत स्वच्छता किट के साथ दवाइयां भी प्रदान की गई ।