सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
प्रदेश में सरकार द्वारा चलाए जा रहे भांग उखाड़ो अभियान के तहत छोटाभंगाल में सभी सात पंचायतो बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़, धरमान, मुल्थान, लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग में पंचायत स्तर पर कमेटियां का गठन कर भांग उखाड़ने का अभियान तेज कर दिया है। तहसीलदार पीसी कौंडल की अगुवाई में चलाये जा रहे इस अभियान के बारे में बताया कि दस दिन तक जारी अभियान के दौरान भांग उखाड़ने का क्रम घाटी की हर पंचायत में चलाया जाएगा।
इसी अभियान के तहत लोहारडी से लगभग सात किलोमीटर दूर कुड़ी नाल, थातणू तथा गैर नाला नामक नामक घने जंगलों में कुल एक करनाल जंगली भूमि में प्राकृतिक तौर से उगे लगभग दस हजार भांग के पौधों को नष्ट किया।
नशा मुक्ति अभियान के तहत छोटाभंगाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी के बच्चों के साथ पाठशाला के स्टाफ ने पाठशाला परिसर से लोहारडी बाज़ार तक रैली का आयोजन किया। रैली के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में सन्देश दिया।