सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
चौंतड़ा, 27 मई
सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का संपूर्ण विकास करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। सांसद प्रतिभा सिंह आज जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत चौंतड़ा में 48 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों जिनमें 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाला सामुदायिक भवन तथा 8 लाख रुपये की लागत से सुकड खड्ड कोहरा पर निर्मित होने वाली पुलिया का शिलान्यास करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थीं।
उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार स्थापित होने के बाद प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी लाई गई है।
प्रदेश में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, सडक़, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल इत्यादि सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों की मूलभूत सुविधाओं को ज्यादा बेहतर बनाया जा सके।
उन्होने चौंतड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला भ्भटेड़ के भवन निर्माण के लिए अढ़ाई लाख तथा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न महिला मंडलों को 7-7 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठाकुर सुरेन्द्र पाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।