सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला
राजधानी शिमला में एक जून से चल रहे अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव में आज तीसरी सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज होंगे जबकि कुल्लू के लोक गायन के क्षेत्र में देश विदेश में अपनी पहचान बना चुके लोक गायक इन्द्रजीत अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे।
आज की सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार में हैरी, इंदु, अरुण जस्टा और राजेश मालिक भी अपनी प्रस्तुति दे कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इसके अतिरिक्त आज दिनभर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्यतः फैशन शो, मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां, पुलिस रिपोर्टिंग रूप के सामने पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र वादन की प्रस्तुति एवं उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।