सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा आज अटल सदन के कॉन्फ्रेंस हॉल में संत गुरु कबीर दास की जयंती के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए कबीर की मौलिक साखियां लेखन प्रतियोगिता व कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राज भारती ने की। जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि महान संत गुरु कबीर दास की शिक्षाएं आज के संदर्भ में और भी प्रासंगिक है उन्होंने कहा कि संत कवि कबीर दास ने समाज में फैली बुराइयों तथा अंधविश्वासों का अपनी लेखनी के माध्यम से विरोध किया। उन्होंने संत कबीर दास के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
प्रथम सत्र में आयोजित कबीर के मौलिक साखियां लेखन प्रतियोगिता में भारत भारती वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की दिव्या ने प्रथम, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल की वसुंधरा शर्मा ने द्वितीय, कुल्लू वैली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सुजान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल कुल्लू के नीरज कुमार व आर्य आदर्श विद्यालय अखाड़ा बाजार कुल्लू के विशाल शर्मा को ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।मुख्य अतिथि जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेद्र शर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया।
दूसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ दयानंद गौतम, डॉ सूरत ठाकुर, विनय शर्मा, सत्यपाल भटनागर, संतोष शर्मा, रवि गौड़, अंशुल गौड, दीपक शर्मा, मानवी शर्मा, ओजस्विनी सचदेवा, देवेंद्र गौड़, सरला चम्बयाल, राज सिंह राज, राजकुमार, चुन्नीलाल, दिनेश कुमार, महिमा गौतम, अनुरंजनी गौतम, अमरा देवी, वैशाली बिष्ट, सुमन सिक्का, जोगेंद्र गौतम, सोनाली ठाकुर व अन्य कवियों व कवित्रीयों ने भाग लिया।
कवि गोष्ठी का संचालन डॉ दयानंद गौतम ने किया। जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने मुख्य अतिथि तथा अन्य का स्वागत किया तथा विभाग की गतिविधियों बारे जानकारी दी।