सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
पिछले सात दिनों से कराणा में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण का पूर्णाहुति के साथ विधिवत समापन हो गया है। देवता शमशरी महादेव के सानिध्य में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में क्षेत्र के आराध्य पनेऊई नाग, जल देवता कुई, ओलवा से भगवान परशुराम, डहुवी से भगवान लक्ष्मी नारायण, बटाला के भगवान मुरलीधर, पटारनी नाग और बंजार के घियागी की प्रसिद्ध देवी माता बूढ़ी नागिन को कमेटी द्वारा भाव पूर्वक विदाई दी। देवी देवतायों ने यज्ञ में शामिल होकर क्षेत्र को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
समापन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनी यूपेंद्र कांत मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। उन्होंने क्षेत्र वासियों को श्रीमद भागवत पुराण के सफ़ल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि किन्हीं कारणों की वजह से लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह यज्ञ में शामिल नहीं हो सके हैं। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख मांग शमशर पनेई सड़क को शीघ्र बजट में डलवाने, जाबो और कराणा खेल मैदान के विस्तारीकरण और मंदिर परिसर में छत डलवाने के लिए मंत्री विक्रमादित्य सिंह के माध्यम से करवाने का आश्वासन दिया है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तारा चंद शर्मा ने बताया कि रविवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण का विधिवत समापन होगा। सात दिनों से सोलन के कथावाचक आचार्य जितेंद्र शर्मा ज्ञान गंगा बहा रहे हैं। उन्होंने भागवत के सफ़ल आयोजन के लिए ब्लॉक कांग्रेस की ओर से 51 हजार रूपए की सहयोग राशि भेंट की है। इससे पूर्व कथावाचक आचार्य जितेंद्र शर्मा ने भक्ति मार्ग में चल कर जीवन को सफ़ल बनाने का आहवान किया है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा, ज़िला उपाध्यक्ष सत्यपाल ठाकुर, महासचिव सतपाल, प्रधान संतोष ठाकुर, पवन ठाकुर, विनोद ठाकुर, रीमा ठाकुर, ख्याले राम ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार, मुकेश शर्मा, मंगत राम, बिहारीलाल, सुरेंद्र ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।