माइक्रोटेक बद्दी में पत्रकारों के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध गुप्ता की निजी सुरक्षाकर्मियों ने किया दुर्व्यवहार, पत्रकारों में रोष

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

बद्दी/नालागढ

बद्दी की माइक्रोटेक कंपनी में पिछले 3 दिनों से कम से कम 400 वर्करों को निकाल दिया गया था। जिस पर बदी मीडिया की तरफ से हर रोज कवरेज दी जा रही थी। मीडिया कर्मचारी कंपनी का पक्ष लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मीडियाकर्मी से माइक्रोटेक कंपनी के  मैनेजमेंट अपना मुंह छुपाते फिर रही थे। मंगलवार दोपहर जैसे ही कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध गुप्ता कंपनी पहुंचे तो पत्रकारों ने वर्करों को निकालने के बारे में जानने की कोशिश की। लेकिन सुबोध गुप्ता ने पत्रकारों से दुर्यव्यवहार करते हुए गलत भाषा से संबोधित किया और पत्रकारों को अपनी निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा धक्का-मुक्की करवाई गई। जिससे पत्रकारों में काफी रोष पैदा हो गया है। पत्रकारों का कहना है कि हमने कंपनी का पक्ष जानना चाहा लेकिन सुबोध गुप्ता ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया जिससे अब गुस्साए पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बनाई है। सुबोध गुप्ता के इस दुर्व्यवहार पर रोष जताया है और जल्द ही मुख्यमंत्री से मिला इस बारे में अपनी शिकायत लेकर जायेंगी। सुबोध गुप्ता अगर माफी नहीं मांगते हैं तो प्रदेश स्तर पर मीडिया हर जिला पर धरना प्रदर्शन करेगी। पत्रकारों का कहना है कि मीडिया के आगे सुबोध गुप्ता की तानाशाही चलती रही। बद्दी में इस घटना के समय प्रशासन वहीं मौजूद था लेकिन प्रशासन भी मूकदर्शक बना रहा। प्रशासन ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को रोका तक नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *