केंद्र सरकार के सहयोग से सदर विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं- भाजपा प्रवक्ता स्वदेश ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ सालों का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के हित में रहा है। यह बात बिलासपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर के भाजपा प्रवक्ता स्वदेश ठाकुर ने कही।

उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत सरकार की एक-एक योजना गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। सबका साथ और सबका विकास की भावना को समेटे हुए योजनाएं आगे बढ़ रही हैं।

ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक भारत एक विकसित देश हो। इसके लिए आज अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण से लेकर गरीब कल्याण तक मोदी सरकार हर क्षेत्र का विकास कर रही है।

बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर पुनर्निर्माण भारत के समृद्ध सभ्यतागत संस्कृति के प्रति यथोचित सम्मान सुनिश्चित करना प्राथमिकता रही है।

बिलासपुर जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र में केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से करोड़ों रुपये के प्रोजैक्ट आए हैं। इनमें 1400 करोड़ रूपयों का मंदिर प्रोजेक्ट, फोरलेन तथा रेलवे महत्वपूर्ण हैं।

जलजीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है।

वहीं, उज्ज्वला योजना से हजारों परिवारों को मुफ्त गैस चूल्हे प्राप्त हुए हैं। किसान सम्मान निधि से यहां हजारों परिवार लाभान्वित हुए हैं। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से क्षेत्र में हजारों आवास और शौचालयों का निर्माण हुआ है। कोरोना काल के दौरान क्षेत्र के हजारों परिवारों को मुफ्त राशन के साथ मुफ्त टीकाकरण हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *