जिला कुल्लू के सैंज में 18 जून से शुरू होगी देवता बनशीरा के मंदिर (कोठी) की प्रतिष्ठा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सैंज/कुल्लू
देव ब्रह्मा, भगवती की अगुवाई में होगी देव मंदिर की प्रतिष्ठा

जिला कुल्लू के सैंज घाटी की ग्राम पंचायत कनौन में ऋषि ब्रह्मा, महामाई भगवती के मुख्य अंगरक्षक देवता बनशीरा के काष्ठकुणी शैली से बने (कोठी) मंदिर की प्रतिष्ठा रविवार से शुरू होगी और इस प्रतिष्ठा में कनौन फाटी के अधिष्टा देव श्री ब्रह्मा ऋषि और देवी महामाई भगवती विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे और उनकी अगुवाई में देवता बनशीरा के मंदिर की प्रतिष्ठा होगी।

देवता के कारदार प्रेम सिंह, गुर प्रीतम सिंह और पुजारी करतार कौशल, पालसरा जगदीश, मदेहुलु पूर्ण चंद ने बताया कि देवता बनशीरा के मंदिर (कोठी) का निर्माण पिछले 3 साल पहले शुरू हुआ था और अब संपूर्ण हुआ है जिस कारण 18 जून को मंदिर की प्रतिष्ठा का देव कार्यक्रम शुरू होगा और 19 जून को प्रतिष्ठा होने के पश्चात देव धाम का आयोजन किया है।

जिसमें ग्राम पंचायत कनौन के देव श्री ब्रह्मा, मां भगवती के पूरे हारीयान के साथ देवता बनशीरा के हारीयान और विभिन्न विभिन्न जगहों से देव सेवक भाग लेंगे।

कारदार ने बताया कि देवता कमेटी द्वारा बंजार, कुल्लू, मनाली के लगभग 40 देवी देवताओं के कार करिंदो को निमंत्रण भेजा है वह भी 18 जून को देव प्रतिष्ठा में भाग लेंगे।

देवता के कारदार प्रेम सिंह और गुर प्रीतम सिंह ने बताया कि इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी और आनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक लोकेंद्र कुमार के अलावा पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार और कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी, बंजार कांग्रेस के तमाम नेता तथा अन्य गणमान्य नेता तथा भग्तगण इस प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि काष्ठकुणी शैली से बने इस भव्य (कोठी)मंदिर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध हस्तशिल्पी सुंदर सिंह और उनकी टीम ने मंदिर में इस कदर की कलाकारी दिखाइए कि देखने वाले की आंखें देखती रह जाती है।

मंदिर के मुख्य द्वार में देवी देवताओं के 12 अवतार बनाए है और मुख्य द्वार में बना देवता बनशीरा का स्वरूप कोठी की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है।

वही मंदिर के अंदर जहां देवता विराजमान होंगे वहां पर भी कारीगरों ने सुंदर आकृति बनाकर देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

कारदार प्रेम सिंह ने देवता बनशीरा के भक्तों से आग्रह किया है की आप 19 जून को देवता के मंदिर में पधार कर देवता का आशीर्वाद प्राप्त कर देव धाम का आनंद ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *