विधिक सेवाएं  समिति, लाहौल-स्पीति के तत्वावधान में ग्राम पंचायत गोंदला में एक दिवसीय शिविर आयोजित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
गोंधला / केलांग 
जिला लाहौल स्पीति में उप- मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, लाहौल-स्पीति के तत्वावधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता और संवेदीकरण अभियान को ले कर ग्राम पंचायत गोंदला में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
 शिविर के दौरान शिमला से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता और संवेदीकरण अभियान के तहत आयोजित  राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से गोंधला ग्राम पंचायत के लोग भी जुड़े रहे।
ग्रामीणों ने शिमला से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष  हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का संबोधन वर्चुअल माध्यम से देखा और कानूनी पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की।
ग्राम पंचायत गोंधला में  अध्यक्ष उप मंडलीय विधिक सेवाएं  समिति  लाहौल कुल्लू सीनियर सिविल जज एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रांत कौंडल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा की।
नशीली दवाइयों के दुरुपयोग के शिकार लोगों को नशे के चुंगल से बचाने व स्वस्थ  जीवन यापन के लिए प्रेरित करने की प्रथम नैतिक जिम्मेवारी परिवार व समाज की रहती है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रांत कौंडल ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि बच्चों को पारिवारिक परिवेश में उच्च नैतिक व संस्कारी शिक्षा से मजबूती प्रदान करने पर बल दें ताकी नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से विशेषकर युवाओं को सुरक्षित रखा जा सके। कानून व संस्कार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, नैतिक शिक्षा से ही कानून की सही अनुपालना सुनिश्चित होती है लिहाजा आज के बदलते परिवेश में भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए नैतिक शिक्षा एवं जागरूकता नितांत आवश्यक है |
एडवोकेट विशन सिंह ने नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को लेकर कानूनी प्रावधानों जानकारी देते हुए कहा कि घाटी में पर्यटकों की बढ़ती तादाद को लेकर भी लोगों को असामाजिक  तत्वों से जागरूक रहना चाहिए।
थाना प्रभारी केलांग सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने युवक मंडल महिला मंडल व स्थानीय लोगों से आग्रह किया की स्कूलों, गांवों या आसपास के क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखें और तुरंत पुलिस सहायता केंद्र में कॉल करें या पंचायत के नुमाइंदों  को सूचित करें।
स्वास्थ्य विभाग की डॉ नैनसी ने मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों रोकथाम व उपचार के बारे में भी जानकारी दी। इससे पूर्व ग्राम पंचायत गोंधला के प्रधान सूरज ठाकुर वह स्वयं सहायता समूह की प्रधान पूनम ने भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रांत कौंडल का पंचायत में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया। शिविर में युवक व महिला मंडल के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *