जिला कुल्लू के आनी उपमंडल रघुपुर घाटी में मंगलवार से शुरू होगा बीस आषाढ मेला

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
 जिला कुल्लू के आनी के रघुपुर घाटी का प्राचीन 20 आषाढ मेला मंगलवार  चार जुलाई  से शुरू हो रहा है। जिसमें जिला के सबसे अमीर देवी, देवताओं में शुमार देवता खुडीजल रघुपुर घाटी के लोगों को आशीर्वाद देंगे। चार से छह जुलाई को मनाए जाने वाले देवता खुडीजल के तीन दिवसीय सरकारी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान देवता खुडीजल अपनी सौह के चारों ओर ढोल, नगाडों, नरसिंगे, करनाल और शहनाई की स्वरलहरियों के बीच सैकड़ों कारकूनों, हरियानों और देवलुओं के साथ परिक्रमा करेंगे। तीन दिन तक मनाए जाने वाले बीस आषाढ़ देवता मेले में देव नृत्य के साथ नाटी मुख्य आकर्षक का केंद्र रहेगा। देवता खुडीजल के कारदार शेर सिंह ने कहा कि लोगों को देवता खुडीजल के दर्शन को लेकर भारी उत्साह है। मेले के दौरान दूर-दूर से लोग देवता के पास पूछताछ के लिए भी पहुंचते हैं। पुजारी पूर्ण शर्मा तथा विद्या दत ने कहा कि तीन दिवसीय मेला सदियों से मनाया जाने वाला सरकारी मेला है। इसमें रघपुर घाटी के साथ-साथ मंडी जिले के लोग बड़ी संख्या में भाग लेकर सुख, शांति का आशीर्वाद लेंगे। मेले को लेकर करशैईगाड़, फनौटी, लगौटी, टकरासी  बिशलाधार और मंडी जिला की झरेढ़ तथा बगड़ाथाच पंचायतों के लोगों में खासा उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *