Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 5 जुलाई
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 कक्षा छठी में प्रवेश लेने हेतु 19-06-2023 से 10-08-2023 तक अनलाइन करे आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 कक्षा छठी में प्रवेश हेतु अधिक से अधिक छात्रों के पंजीकरण करवाने हेतु विद्यालय में एक बैठक सुरजीत सिंह राव (उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा) के निर्देशन में आयोजित की गई जिसमे उन्होंने ने आगामी नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में कक्षा पाँच उत्तीर्ण छात्र/छात्राओ के पंजीकरण में वृद्धि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश विद्यालय के कर्मचारी को प्रदान किए। उन्होंने जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 कक्षा छठी में प्रवेश लेने हेतु अनलाइन आवेदन फार्म 19-06-2023 से 10-08-2023 तक नीचे दिए गए लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/ nvs/Index/Registration के माध्यम से भरे जा सकते है। वेबसाईट संबंधित किसी भी असुविधा से बचने के लिए सभी आवेदक अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें। अनलाइन आवेदन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए छात्र / छात्राओ के अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के दूरभाष नंबर 9418538510 पर संपर्क कर सकते है।