सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 14 जुलाई।
लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज आपदा प्रभावित मनीकरण और सैंज घाटी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुई भारी क्षति दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सरकार इस स्थिति से लोगों को बाहर निकालने, राहत और पुनर्वास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आपदा की स्थिति को मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि आपदा से राहत के लिए लोगों को मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की आपदा को न्यून करने के लिए क्षेत्र के नदी नालों के चैनेलाइजेशन पर सरकार उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने सरकार की ओर से दिए जा रहे मुआवजे और राहत राशि को उचित समय पर प्रभावितों तक पहुंचाने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर सांसद प्रतिभा सिंह ने भी मामला केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से उठाने का आश्वासन लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि आपदा पर सटीक जानकारी और आंकड़े सरकार की ओर से जुटाए जा रहे हैं। इसके पश्चात इसे केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर राहत के लिए आग्रह किया जाएगा।