सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 17 जुलाई
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज तड़के सुबह के समय बादल फटने के कारण के कारण मृतक कोमल शर्मा सपुत्र गणेश नाथ गांव चनसारी के दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों से भेंट कर लाख़ की तत्काल राहत भी प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि घायलों को भी फौरी राहत के रूप में राशि प्रदान की गई है। बादल फटने के कारण आई बाढ़ में चनसारी गांव के कोमल शर्मा सुपुत्र गणेश नाथ की पानी में बह जाने के कारण मृत्यु हो गई थी जबकि 3 व्यक्ति घायल हो गए थे जिनमें से दो की हालत सामान्य है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज चल रहा है।