सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 17 जुलाई
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने भुंतर-मनीकरण सड़क को खोलने के लिए आज स्वयं मोर्चा संभाला। उन्होंने जछणी, छनीकोड़ और शारनी आदि स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को खोलने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए ताकि सड़क की बहाली समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो सके। बीती रात भारी बारिश के पश्चात उक्त सड़क मार्ग एक बार फिर क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गया था।
सीपीएस के मार्गदर्शन में जछणी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क बहाली के कार्य को अंजाम दिया। उन्होंने स्वयं लगातार रिस्टोरेशन कार्य का निरिक्षण किया, इसके पश्चात जछणी में मार्ग बहाली हो पाई। इस दौरान सड़क मार्ग पर फंसे पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों ने सुंदर सिंह ठाकुर का आभार जताया। इसके पश्चात उन्होंने छनीकोड़ में भी क्षतिग्रस्त सड़क का मुआयना किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग खोलने के लिए स्वयं मौके पर मौजूद रहे।
वहीं शारनी में भी सड़का का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क मार्ग बंद रहा। छनीकोड़ के पश्चात सीपीएस ने शारनी में सड़क बहाली का मोर्चा संभाला। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस स्थान पर भी उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए सड़क बहाली की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने इस मौके पर लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि कुल्लू क्षेत्र में आपदा के कारण प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्य मार्गों, संपर्क मार्गों को समयबद्ध तरीके से खोला जाएगा ताकि पर्यटकों, स्थानीय किसानों-बागवानों को कोई समस्या पेश न आए।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं विभिन्न स्थानों पर आपदा के कारण प्रभावित इलाकों का हर रोज दौरा कर रहे हैं। जिला प्रशासन को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार की ओर से हर संभव मदद प्रभावित क्षेत्रों और प्रभावितों तक पहुचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में राहत कार्य के लिए सरकार मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन पर सरकार विभिन्न राहत कार्य को अंजाम दे रही है। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।