सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के हरिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज कैंपस में जेएनवीयू जोधपुर राजस्थान में लड़कियों के साथ किए गए दुष्कर्म के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
गर्ल्स सब कमेटी कन्वीनर पूजा ठाकुर ने कहा कि जेएनवीयू में जो घटनाक्रम हुआ है.एसएफआई उसकी कड़ी निन्दा करती है। लड़कियों के साथ दुष्कर्म में पाए गए एबीवीपी कार्यकर्ताओं को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता रखने वाले छात्र संगठन पर फ़ौरन प्रतिबन्ध लगाने की जरूरत है, ताकि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में छात्राओं को ऐसी मानसिकता का शिकार न होना पड़े।
कैंपस अध्यक्ष धर्म पाल ने बात रखते हुए कहा कि एस.एफ.आई इस तरह की किसी भी घटना की कड़ी निन्दा करती है और इस मामले में जल्द कड़ी जांच की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करती है। इस मौके पर कैंपस सचिव राहुल ठाकुर सहित एसएफआई के अन्य कई छात्र नेता उपस्थित रहे।