सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग 26 जुलाई
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर उजागर करने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है इसी कड़ी में रोमांचकारी खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केलांग के कारदंग में 9 किलोमीटर साइकिलिंग ट्रेल का निर्माण किया जा रहा है।
उपायुक्त राहुल कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के दिशा निर्देश के अनुसार साहसिक, रोमांचकारी व शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा स्थानीय युवाओं को भी प्रोत्साहित करने तथा स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग चैलेंजिंग का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए धन की समुचित व्यवस्था के लिए माननीय विधायक द्वारा निर्देशित किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर सितंबर माह के 16 व 17 तारीख को माउंटेन टेरेन बाइकिंग नेशनल लेवल की इवेंट करवाई जा रही है। जिसमें देश व विदेश के नामी साइकिलिस्ट भाग लेंगे व अपनी प्रतिभा दिखाकर विश्व भर में जिला की अपार नैसर्गिक सौंदर्य व पर्यटन की संभावनाओं को उजागर करने में सहायक बने गें और यह इवेंट एक मील का पत्थर साबित होगी।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इवेंट के सफल आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग के सौजन्य से माउंटेन टेरेंन बाइकिंग चैलेंजिंग रैली का लाहौल स्पीति साइकिलिंग एसोसिएशन के सहयोग से पहली बार बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। लाहौल स्पीति साइकलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज उपायुक्त महोदय से मुलाकात कर इसके सफल आयोजन में सहयोग को लेकर भी चर्चा की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार मीडिया प्रभारी राहुल, जनरल सेक्रेटरी अशोक व नावांग छेरिंग कोषाध्यक्ष ने अपने कार्य योजना को लेकर चर्चा की तदोपरांत बताया कि पहले भी केलांग व मूलिंग में साइकलिंग इवेंट करवाई गई थी लेकिन इस बार पहली मर्तबा बड़े स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर की क्रॉस कंट्री साइकिलिंग ओलंपिक्स व क्रॉस कंट्री मैराथन का राष्ट्रीय स्तर का प्रशासन द्वारा आयोजन किया जा रहा है। जो कि प्रशासन की एक अनूठी पहल है और जिला को विश्व के मानचित्र पर एक नई पहचान दिलवाएगा।