सुरभि न्यूज़ ब्यूरों
केलांग 26 जुलाई
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है जिसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आज जिला स्तरीय पर्यावरण संरक्षण योजना की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि जिला में पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्य योजना क्रियान्वित की जा रही है जिसके तहत जिला में ठोस कचरा, प्लास्टिक व इलेक्ट्रॉनिक कचरे के प्रभावी प्रबंधन, विरासती अपशिष्ट स्थलों की पहचान, प्रभावी एकत्रीकरण और निस्तारण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बैठक में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में कचरा प्रबंधन को लेकर लाहौल, उदयपुर व स्पीति में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, पंचायती राज संस्थाएं व वन भूमि पर कैंपिंग साइट्स से वन विभाग कचरे के पृथक्करण, एकत्रीकरण व परिवहन तथा उचित निस्तारण के लिए विशेष प्राथमिकता रखते हुए प्रभावी क्रियान्वयन जल्द सुनिश्चित बनाएं।
जिला में पर्यटकों की बढ़ती आमद से जिला में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने की नितांत आवश्यकता है लिहाजा स्थानीय लोगों के साथ समन्वय व सहयोग बेहद जरूरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की अनुपालना को जिला में सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश के कॉमन वेस्ट फैसिलिटी सेंटर भेजा जाए। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत केलांग, उदयपुर व काजा में सफाई कर्मियों व वाहनों की मांग के अनुरूप संख्या को भी बढ़ाया जाएगा ताकि इन कस्बों में सफाई की उचित व्यवस्था बनाई जा सके।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व जिला पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान के तहत तरल व ठोस कचरे का उचित निस्तारण हेतु शिवरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएं। वन विभाग अपने अधिकार क्षेत्रों में आने वाले प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर पर्यटन इकाइयों से कचरा एकत्रीकरण के लिए उपयोगकर्ता शुल्क की दरें भी निर्धारित करें। खनन विभाग के अधिकारी को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दालँग, उदयपुर, सलपट पुल के पास अवैध खनन धारियों पर विभागीय कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं।
उपायुक्त ने कोक्सर, बिलिंग उदयपुर में कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया और कहा कि सितंबर माह तक कार्य को पूर्ण किया जाए। बैठक में मौजूद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सुंदर नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक चमन लाल को बिलिंग में स्थापित किए जाने वाले कूड़ा संयंत्र में साइंस एंड एनवायरमेंट टेक्नोलॉजी विभाग से आधुनिक उपकरण के लिए अतिरिक्त धनराशि जुटाने के संभावनाओं को लेकर भी बात कही।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश जारी किए की पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्राधिकृत विभागों के अधिकारी जिला में चालान भी सुनिश्चित बनाए और प्रति माह प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी इंजीनियर सुनील शर्मा बैठक का संचालन किया और उपायुक्त को ठोस कचरा प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित बनाने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, एसडीएम काजा हर्ष नेगी वर्चुअल माध्यम से जुड़े, वन मंडल अधिकारी अनिकेत बनवे सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।