सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में गत लगभग सोलह दिनों से प्रतिदिन हो रही बारिश से जगह–जगह ल्हासे गिरने के कारण घाटियों के सभी सड़क मार्ग अबरुद्ध हो गए थे। जिनमें से लोक निर्माण विभाग ने थल्टूखोड़–मढ़, टिक्कन–थल्टू खोड़, बरोट–मियोट तथा मुल्थान-बड़ाग्रां सड़क मार्ग को पूरी तरह बहाल कर दिया है तथा वोचिंग–रूलिंग सड़क मार्ग बारिश के सोलह दिनों बाद भी पूरी तारह अबरुद्ध ही पड़ा हुआ है। वहीँ बरोट–मियोट तथा मुल्थान-बड़ा ग्रां सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने अपनी ओर से पूरी तरह बहाल कर दिया है मगर बार–बार ही हो रही बारिश के कारण ल्हासे गिरने के डर से इन रूटों बसें मुल्थान, बरोट तथा लम्बाडग में रुक जाती है। वहीँ मुल्थान – लोहारडी सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग बहाल करने में गत सोलह दिनों से ही पूरी तरह जुटा हुआ है। बुधवार देर शाम को इस
सड़क मार्ग को मात्र छोटे वाहनों के लिए कुछ हद तक बहाल कर दिया है जिस कारण इस सड़क मार्ग में छोटे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर ही आवाजाही कर रहे हैं। लोहारडी क्षेत्र के लोग तथा दुकान करने वाले व्यापारियों को सोलह दिनों बाद मुल्थान व बरोट बाज़ार से राशन ले जाने में आसानी हो गई है। लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर, स्वाड़ पंचायत के पूर्व प्रधान लाल सिंह व पोलिंग पंचायत के प्रधान रूप चंद सहित क्षेत्र के समस्त लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जाए।