सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में आज विभिन्न आयु वर्गों की जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विभोर शर्मा ने बताया कि लड़कों के अंडर-19 वर्ग के मुकाबलों में प्रणव ने विशाल को, दीपक ने अभिषेक शर्मा को, अक्ष ने नसीब को, राज़ूल ने अभिनव को, मयंक ने अभय को, अनुराग ने वंश चंदेल को, आर्य शर्मा ने शुभम को, पीयूष ने काव्यांश को, शिवांश ने कार्तिक को, रिदम ने शुभम को, वंश ने दीपक को तथा पीयूष ने अनय व अनुराग को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
वरिष्ठ वर्ग की मिक्सड डबल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आर्य मेहता एवं शिवानी की जोड़ी ने प्रणव एवं इशिता को 21-16, 21-19 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस अवसर पर बिलासपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, परवीन चन्देल, डॉ प्रवेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, मनोज ठाकुर, ईशान ठाकुर, अमित कुमार, नीरज चंदेल, पूजा कुमारी, विजय शर्मा, जितेंद्र मेहता तथा रमण कुमार उपस्थित रहे।