श्रीनयनादेवी से लौट रहे लुधियाना के श्रद्धालुओं का टैंपो पलटा, 20 घायल, 3 गंभीर पीजीआई चंडीगढ़ रैफर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

रूपनगर (पंजाब), 31 जुलाई 

श्रीनयनादेवी से लौट रहे श्रद्धालुओं का टैंपो घनौली के पास पलट गया, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सामान की रखवाली कर रहे लोगों को भी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के श्रद्धालु माता श्रीनयनादेवी के दर्शन कर जब घनौली के हड़ा रोड़ी के पास पहुंचे तो सडक़ पर एकदम से आवारा कुत्त आ गए।

इसी दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा, जिससे टैंपो सडक़ किनारे पलट गया। हादसे में 20 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें हाईवे पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों में मीनाक्षी (2) पुत्री सूरज, मीना पत्नी विनोद और पुष्पा पत्नी सुभाष कुमार को मरहम-पट्टी और दवा देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही उनमें से कुछ लोग एंबुलेंस से लुधियाना अस्पताल के लिए रवाना हो गए।

एसडीएम रूपनगर हरबंस सिंह ने तहसीलदार जसप्रीत सिंह को मौके पर भेजा, जिन्होंने मेडिकल स्टाफ को घायलों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *