सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 31 जुलाई
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि कुल्लू जिले के दूरदराज क्षेत्रों में आज वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा राशन सामग्री पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि आज जिले के दूरस्थ स्टैंगनी थाच में भेड़ पालको व शेंशर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा राशन पहुंचाया गया। स्टैंगनी थाच जोकि मरौड गांव से ऊपर पड़ता है, में भेड़ -बकरियों की देख रेख कर रहे भेड़पालको को राशन चावल, आटा नमक, अनाज, चाय, आलू, प्याज तथा अन्य आवश्यक सामान पहुचया गया।
उन्होंने बताया कि में भेड़ पालको के पास राशन खत्म होने की कगार पर है। रास्ते अबरुद्ध होने के कारण यहां तक खाद्य सामग्री ले जाना कठिन है ओर भेड़ पालको ने प्रशासन से चौपर के द्वारा खाद्य सामग्री पहुचाने का आग्रह किया था। जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के माध्यम से वायुसेना के अधिकारियों से राशन सामग्री पहुचाने का आग्रह किया था।
गत दिवस भी वायुसेना द्वारा लाहुली थाच में भी खाद्य सामग्री पहुचाने का कार्य गया था। गर्ग ने बताया कि आज वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने सुबह के समय स्टैंगनी थाच के लिए राशन के साथ उड़ान भरी व भेड़ पालको को राशन सामग्री पहुचाने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि एक अन्य उड़ान भर कर जिले की दूर दराज गांव शेंशर में रिलायंस जियो तथा एयर टेल की ऑप्टिकल केबल तथा तीन व्यक्तियों की टीम को भी ड्रॉप कीया गया जो यहाँ मोबाइल कनेक्टिविटी को बहाल करने का कार्य करेंगे। इससे शेंशर तथा गाड़ा पारली क्षेत्र में लोगों का आपस में सम्पर्क की सुविधा मिल जायेगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में भारी वर्षा के कारण बाढ़ व भूस्खलन से इन दूर दराज क्षेत्रों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गये । उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने वायुसेना के अधिकारियों का आपदा की इस दुःखद घड़ी में सहायता के लिए आभार ब्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह भी वायु सेना द्वारा जिले के दूरदराज गांव में राशन सामग्री पहुचाने के साथ चिकित्सको के दल को भी पहुचाने में सहायता की थी।