ऊर्जा सलाहकार को हटाने व अन्य मांगों के प्रति विद्युत बोर्ड कर्मचारियों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सी आर शर्मा, आनी

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ के राज्य संगठन के आह्वान पर वीरवार को आनी इकाई ने  मण्डल कार्यालय के वाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। संघ के राज्य मुख्य संगठन सचिव झाबे राम शर्मा की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर विद्युत मण्डल आनी के कार्यालय परिसर में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में विद्युत बोर्ड के कर्मियों व इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्यों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ की आनी इकाई ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन को शीघ्र लागू करने, उपभोक्ताओं के हितों के मद्देनजर बिजली बोर्ड से संचार एवं उत्पादन विंग को अलग न करने तथा बिजली बोर्ड से पॉवर निगम को दी गई चार निर्माणाधीन छोटी जल विद्युत परियोजनाओं को बिजली बोर्ड के पास ही रखे जाने की मांग की।

इसके अलावा प्रबन्धन वर्ग द्वारा बिजली बोर्ड मे टी मेट और हैल्पर्ज के पदोन्नति से जुड़े नियमों और भर्ती के 20 मई  2023 की सर्विस कमेटी में लिए गये फैसले शीघ्र लागू हों ।

इलेक्ट्रिक मीटर को स्मार्ट मीटरों से बदलने से बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले बोझ को देखते हुए इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए।बिजली बोर्ड मे कार्यरत नियमित और आउटर्सोस कर्मचारियों की लंबित मांगो पर बैठक कर शीघ्र विचार किया जाए।

इसके अलावा यूनियन ने सेवानिवृत्त आईएस अधिकारी को ऊर्जा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाने का विरोध किया। संघ का कहना है कि उक्त अधिकारी का बिजली बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर बिजली बोर्ड ढांचे और कर्मचारियों के अहित में रह है। उन्होंने इसे तुरंत हटाने की मांग की।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड संघ के राज्य मुख्य संगठन सचिव झाबे राम शर्मा, पैंशन संघ के प्रधान बनवल ठाकुर, इंजीनियर्स एसोसिशन से बरिष्ठ अधिशासी अभियंता ई. विजय ठाकुर, सहायक अभियन्ता  नेहरू लाल आजाद, माधु राम कश्यप,  भूषण ठाकुर, आनी डिवीजन के अन्य कनिष्ठ अभियंता नीतीश, महीवीर.जीत कुमार, नरेश वैदिक,. सलिग राम, राजेश वर्मा, ठाकुर विवेक के अलावा आनी इकाई के प्रधान प्रमोद शर्मा, सचिव रघुवीर भारती, वरिष्ठ  उप प्रधान तनुज शर्मा और ईकाई के सभी पदाधिकारियों व  कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *