सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 27 अगस्त
कुल्लू-मण्डी वाया पडोंह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। लेकिन हनोगी से कैंची मोड़ तक इस सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है। पंडोह बांध के पास नवनिर्मित लिंक मार्ग के कारण दोनों दिशा से एक ही समय में दोनों तरफ़ से वाहनों की आवाजाही करने में काफी समय लग रहा है। नवनिर्मित लिंक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहुत ही धीमी है। इसलिए सड़क की स्थिति और वाहनों की अधिक संख्या के कारण इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही एक समय में एक तरफा ही की गई है।
कुल्लू मंडी वाया पंडोह मार्ग में वाहनों की आवाजाही के लिए निर्धारित समय सारणी निम्न है –
पंडोह से कुल्लू की तरफ़ वाहनों को भेजने का समय :12:00 PM To 10:00 AM
ओट/कुल्लू से पंडोह की तरफ़ वाहनों को भेजने का समय : 12:00 PM To 10:00 PM
NH-21 पंडोह से मण्डी
भूस्खलन के कारण 9 मील के समीप सड़क आवाजाही के लिए अवरुद्ध है।
नोटः- वाहनों का छोड़ने का समय मौसम और सड़क की परिस्थितियों के अनुसार बदला भी जा सकता है ।