रानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष पर श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी निरमंड खंड स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का करेगी आयोजन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
रानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष पर श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी निरमंड खंड स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का  आयोजन  करेगी। श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी की उपाध्यक्ष छाया ठाकुर ने बताया कि सोसायटी की स्थापना समाज में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करने के उद्देश्य से की गई है। जैसे रक्तदान शिवर, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, गौ संरक्षण, योग शिविर और अन्य रचनात्मक गतिविधियों सहित छात्रों के लिए भाषण प्रतोगीता व सामान्यज्ञान प्रतियोगिता शामिल है।
इसके अंतर्गत श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष पर खंड (निरमंड)स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। रानी लक्ष्मीबाई का पराक्रम और साहस आज की नारियों के लिए प्रेरणादायी है। सोसायटी महिला सशक्तिकरण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर इसका आयोजन किया जा रहा है।
श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी की उपाध्यक्ष छाया ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि निरमंड खंड के अंतर्गत सभी शिक्षण संस्थान, आईटीआई व इंस्टिट्यूट के छात्र- छात्रायों से आग्रह  किया है कि इसमें बढ़ चढ़कर के हिस्सा लें। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा और नकद राशि  के तौर पर प्रथम  को 1100 रुपये, द्वितीय को  600  और तृतीय को 300 रुपये  की राशि ईनाम में दी जायेगी।

उपाध्यक्ष ने कहा कि श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी विकास खंड निरमंड के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक  कार्य करेगी और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी। युवा नशे से दूर रहे इस पर विशेष कार्य करेगी। निरमंड खंड के अंतर्गत आने वाले बागा सराहन, निरमंड का देव डांक, निरमंड का परशु राम मंदिर, अम्बिका माता मंदिर तथा श्रीखंड यात्रा खूबसूरत पर्यटन स्थलों का संरक्षण और इन्हें विकसित करने  का कार्य भी  सोसाइटी करेगी जिससे युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *