सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला कांगड़ा की अति दुर्गम बड़ा भंगाल क्षेत्र के प्रधान मनसा राम भंगालिया के अथक प्रयासों से पंचायत स्तर पर लगभग 12 किलोमीटर खड़े पहाड़ का सीना चीरकर घोड़े योग्य रास्ता बनाकर इतिहास रचा है।
बड़ा भंगाल पंचायत के युवा व तेजतर्रार प्रधान मनसा राम भंगालिया ने बताया कि भले ही सरकार व लोक निर्माण विभाग द्वारा बड़ा भंगाल को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए चम्बा के नयाँ ग्रां से बड़ा भंगाल तक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला है।
उन्होंने कहा कि सरकार व सम्बन्धित विभाग द्वारा अभी तक नया ग्रां से रघू नामक स्थान तक सड़क मार्ग का कार्य पूर्ण कर दिया है मगर खनार से बड़ा भंगाल तक रास्ते का कोई भी निर्माण नहीं हुआ था।
बड़ा भंगाल पंचायत के प्रधान मनसा राम भंगालिया ने बड़ा भंगाल के लोगों की कठिन को देखते हुए पंचायत स्तर पर लगभग 50 लाख रूपए की धनराशि से घोड़े योग्य रास्ते का निर्माण किया।
उन्होंने मजदूरों के माध्यम से पहाड़ का सीना चीरकर खनार से बड़ा भंगाल तक लगभग 12 किलोमीटर घोड़े योग्य रास्ते का निर्माण कर सराहनीय कार्य करके एक मिशाल पेश की है।
बड़ा भंगाल तक घोड़े योग्य रास्ता बनने से न केवल बड़ा भंगाल ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा बल्कि घुमंतू भेड़पालकों तथा सभी पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि खनार से बड़ा भंगाल तक बनाए गए घोड़े योग्य रास्ते पर गत दिन से ही घोड़े व खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है जिस कारण बड़ा भंगाल के समस्त लोगों में खुशी की लहर दौडी गई है।
इसके साथ बड़ा भंगाल तक मार्ग बन जाने से बेहद खूबसूरत वादियों को संजोये हुए यह क्षेत्र पर्यटन के लिहाज़ से विकसित होने की अपार संभावना है।
पंचायत प्रधान मनसा राम भंगालिया की इस बेमिसाल कार्य के लिए बड़ाभंगाल निवासी, कांगड़ा, चम्बा तथा मंडी के भेड़पालकों ने भी भूरी – भूरी प्रशंसा की है।
मनसा राम भंगालिया ने सरकार व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि अति दुर्गम बड़ा भंगाल को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निर्माधीन नयाँ ग्रां से बड़ा भंगाल तक शेष रहे सड़क मार्ग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए।