सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मंडी, 27 नवंबर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात करके सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों के लिए चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान की जानकारी ली।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष को राहत और बचाव से संबंधित अभियान के बारे में बताया कि टनल में फंसे लोगों को खाने पीने से संबंधित सभी ज़रूरी सामान और दवाईयां टनल के अंदर पहुंच गई हैं और टनल में फंसे लोग अपने परिजनों से भी बातचीत कर रहे हैं।
बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। वर्टिकल ड्रिलिंग भी की जा रही है। जिससे जल्दी से जल्दी सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला जा सके।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मिशन में जुटे लोगों की मेहनत रंग लाएगी। उन्होंने जल्दी से जल्दी बचाव अभियान पूरा हो जाने का भरोसा जताते हुए पुष्कर सिंह धामी को अभियान के अतिशीघ्र सफल होने की शुभकामनाएं दी।
जयराम ठाकुर ने टनल में फंसे हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िला के बल्ह निवासी विजय कुमार के पिता धर्म सिंह से भी बात की और उनसे विजय कुमार समेत सभी लोगों के जल्दी से जल्दी सकुशल बाहर आने का भरोसा जताया।