हिमतरु प्रकाशन समिति 2 दिसम्बर को कुल्लू में आयोजित करेगा साहित्यिक संगोष्ठी, दर्जनों कवि-लेखक व साहित्यिकार होंगे सम्मिलित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 29 नवम्बर।

जिला कुल्लू से सम्बद्ध संस्था हिमतरु प्रकाशन समिति 2 दिसंबर को जिला परिषद् सभागार में एक दिवसीय साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन करेगी। इस संगोष्ठी में पुस्तक समीक्षा, कविता पाठ, लघु कथाओं, लोक कहावतों, लोक गाथाओं तथा लोक-गीतों को भी सम्मिलित किया गया है।

इस कार्यक्रम में दर्जनों शोद्धार्थी, कवि-लेखक, संस्कृति-प्रेमी, कला-प्रेमी तथा पर्यावरण-प्रेणी अपनी प्रस्तुति देंगे।

हिमतरु प्रकाशन समिति के सचिव किशन श्रीमान ने जानकारी दी कि 2 दिसंबर को आयोजित होने वाली इस महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी में हिमतरु के हाल ही में प्रकाशित दशहरा-दीवाली विशेषांक, जिसमें देश-विदेश के लेखकों ने लेखकीय योगदान दिया है, की शोद्धार्थियों द्वारा समीक्षा की जाएगी।

इसके अतिरिक्त कविता, लघु-कथाओं, गाथाओं, लोक-कहावतों यथा पर्यावरण के मुद्दों पर प्रस्तुतियां व विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने सुधिजनों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *